गाने का नाम: आप क्यूं रोये
चलचित्र : वो कौन थी (1964)
स्टार : मनोज कुमार, साधना, के.एन. सिंह, हेलेन, प्रेम चोपड़ा
गायक: लता मंगेशकर
संगीत निर्देशक: मदन मोहन कोहली
गीतकार: राजा मेहदी अली खान
AAP KYON ROYE MP3 SONG
LYRICS
जो हमने दास्तां अपनी सुनायी
आप क्यूं रोये
तबाही तो हमारे दिल पे आई
आप क्यूं रोये
हमारा दर्द-ओ-गम है ये इसे क्यों
आप सेहते हैं
ये क्यों आसूं हमारे आपके
आँखों से बहते हैं
गमों की आग हमने खुद लगायी
आप क्यूं रोये
जो हमने दास्तां अपनी सुनायी
आप क्यूं रोये
बहुत रोए मगर अब आपकी
ख़ातीर ना रोयंगे
न अपना चेन खोकर आपका
हम चेन खोएंगे
क़यामत आपके अशकों ने धायी
आप क्यूं रॉय
जो हमने दास्तां अपनी सुनायी
आप क्यूं रोये
ना ये आंसू रुके तो देखो फिर
हम भी रो देंगे
हम अपने आंसुओं में चांद तारो
को डूबो देंगे
फना हो जाएगी सारी खुदाई
आप क्यूं रोये
जो हमने दास्तां अपनी सुनायी
आप क्यूं रोये
No comments:
Post a Comment